मुंगेर:जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. शुक्रवार को 15 नये मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद जिले के कोरोना संक्रमितों की संख्या 52 हो गई है. आज पाये गये सभी कोरोना पॉजिटिव जिले के सदर बाजार स्थित जमालपुर निवासी बताये जा रहे हैं. जिले के 15 नये मरीजों में क्रमशः 14, 18, 46 और दो 30 वर्षीय पुरूष साथ ही दस महिलाओं में 12, 20, 23, 25, 30, 35, 37, 38 और दो 10 वर्षीय किशोरी भी शामिल हैं. सभी सदर बाजार स्थित जमालपुर के रहने वाले बताये जा रहे हैं.
मामले की जानकारी देते हुये जिला पदाधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि शुक्रवार की सुबह 7 नये कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. वहीं, देर शाम को आये 150 लोगों की जांच रिपोर्ट में 15 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं. जिसके बाद जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 52 हो गई है. साथ ही उन्होंने बताया कि जिले में एक कोरोना संक्रमित की मौत और छह कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. वर्तमान में मुंगेर में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 45 है. सभी जमालपुर प्रखंड के सदर बाजार इलाके के निवासी हैं.
मुंगेर में नालंदा मरकज सम्मेलन से लौटा कोरोना
मुंगेर के जमालपुर नगर परिषद के सदर बाजार निवासी 60 वर्षीय वृद्ध नालंदा मरकज के जमात में शामिल होकर 30 मार्च को अपने घर लौटा था. जमात में शामिल होने के कारण प्रशासन जमाती को ढूंढ रही थी. एक सप्ताह बाद प्रशासन ने जमाती की पहचान कर क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेज दिया. साथ ही जांच के लिये जमाती का सैंपल पटना स्थित आरएमआरआई भेजा गया. जिसके 2 दिन के बाद जमाती की पॉजिटिव आई और पूरा महकमा अलर्ट हो गया. हालांकि, तब तक घर के आठ पारिवारिक सदस्य कोरोना से संक्रमित हो गये. इसमें एक छह माह और 2 साल की बच्ची भी शामिल है. प्रशासन की ओर से अब तक लगभग 300 से अधिक लोगों की जांच की जा चुकी है. जिसमें कुल 45 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है.
बैठक में जिला पदाधिकारी राजेश मीणा कोरोना संक्रमण के मामले में मुंगेर पहले पायदान पर
जिले का दुर्भाग्य ही कहेंगे कि बिहार में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मुंगेर में ही मिला. इतना ही नहीं प्रदेश में कोरोना संक्रमण से पहली मौत की घटना भी मुंगेर में ही घटी. कतर से वापस आये मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चोरम्बा निवासी कोरोना पीड़ित सैफ अली की मौत पटना एम्स में हुई थी. वहीं, सैफ अली से संपर्क में आये 6 लोगों में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. जिसके बाद गनीमत रही कि सभी छह कोरोना पॉजिटिव भागलपुर मायागंज अस्पताल में इलाज के बाद स्वस्थ होकर अपने घर लौट आए. लगभग 2 सप्ताह के बाद नालंदा मरकज से लौटे एक जमाती के कारण मुंगेर में कोरोना ने दूसरी बार पांव पसारा. जिसके बाद अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 52 तक पहुंच गई.