मुंगेर :बिहार में कोरोना की रफ्तार ( Corona In Bihar ) तेज हो गई है. राज्य के सभी जिलों में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इसी कड़ी में मुंगेर जिले में अब स्वास्थ्यकर्मी भी कोरोना की अपनी चपेट में आने लगे हैं. गुरुवार को जिले में 14 नए संक्रमित मरीज मिले ( 14 New Corona Positive Case In Munger ) हैं, जिनमें एक एएनएम भी कोरोना पॉजीटिव मिली. 14 नए संक्रमित मरीज मिलने के बाद जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 91 हो गई है.
ये भी पढ़ें :पटना में पिछले 24 घंटों में मिले 1015 कोरोना केस, NMCH के अधीक्षक और उपाधीक्षक भी पॉजिटिव
जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉक्टर हरेंद्र कुमार आलोक ने बताया कि, जिले में एक महिला चिकित्सक समेत 5 स्वास्थ्य कर्मी, जिसमें 3 नर्स तथा एक पुरुष स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित हैं. गुरुवार को सदर पीएचसी में कार्यरत 40 वर्षीय एएनएम कोरोना संक्रमित मिली हैं. उन्होंने कहा कि मंगलवार को वह मासिक बैठक में हिस्सा लेने पीएससी आई थीं. उसी बैठक के पहले इन्होंने गले में खराश होने की शिकायत पर अपना जांच कराया. गुरुवार को RTPCR जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है.
'जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने वाली महिला नर्स की स्थिति सामान्य है. फिलहाल होम आइसोलेशन में रह रही है. उनके संपर्क में आने वाले सदर पीएचसी के 4 स्वास्थ्य कर्मियों का भी गुरुवार को जांच कराया गया है. इनकी रिपोर्ट शुक्रवार को आएगी. सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना का संक्रमण में तेजी से फैल रहा है. सभी लोग सतर्क और सावधान हो जाएं. जरूरी ना हो तो बेवजह घर से बाहर ना निकलें. कोरोना गाइडलाइन का पालन करें. मास्क को हमेशा लगा कर रखें. कोरोना का टीका अवश्य ले लें. बच्चों का वैक्सीनेशन भी किया जा रहा है.':- हरेंद्र कुमार आलोक, सिविल सर्जन