मुंगेर गोलीकांड: हाईकोर्ट के आदेश पर बड़ा एक्शन, 13 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला
दुर्गा प्रतिमा विसर्जन गोलीकांड मामले में हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. हाईकोर्ट के फैसले के बाद 13 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया गया है.
munger
By
Published : Apr 12, 2021, 4:25 PM IST
मुंगेर: गोलीकांड को लेकर हाईकोर्टके फैसले के बाद 13 पुलिस पदाधिकारियों पर एक बार फिर से गाज गिरी है. जिसमें कोतवाली थानाध्यक्ष सहित 3 पुलिस निरीक्षक, 9 पुलिस अवर निरीक्षक और 1 सहायक अवर निरीक्षक शामिल हैं. इनका बिहार पुलिस मुख्यालय (कार्मिक और कल्याण प्रभाग) के आदेश से दूसरे जिलों में तबादलाकिया गया है. जिसे अविलंब विरमित करने का निर्देश दिया गया है.
अविलंब स्थानांतरित करने का निर्देश पुलिस महानिदेशक के आदेश पर पुलिस महानिरीक्षक मुख्यायल ने बिहार पुलिस मुख्यालय (कार्मिक और कल्याण प्रभाग) के तहत आदेश जारी करते हुए कहा कि इन पुलिस पदाधिकारियों को कार्यहित में स्थानांतरित करते हुए उन्हें विभिन्न जिलाें में पदस्थापित किया जाता है. पुलिस अधीक्षक और कार्यालय प्रधान को आदेश दिया गया है कि उन पुलिस पदाधिकारियों को अविलंब स्थानांतरित करना सुनिश्चित करें. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा. इसमें वैसे पुलिस पदाधिकारी हैं जो मुंगेर जिला से बदलकर शेखपुरा, जमुई जिले में वर्तमान समय में कार्यरत हैं.