मुंगेर : जिले में भले ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या प्रदेश में टॉप पायदान पर है. लेकिन अब यह जिला कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में भी टॉप पायदान पर पहुंच गया है. अभी एक साथ 13 मरीज इसी जिले में स्वस्थ हुए हैं. मुंगेर जिले में 102 पॉजिटिव मरीज हुए थे. अब तक स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 38 हो गई है. सभी स्वस्थ मरीजों को गुलदस्ता देकर मुंगेर के डीएम ने एंबुलेंस में बिठाकर घर भिजवाया. वहीं, इस दौरान स्वस्थ मरीजों का हौसला अफजाई करने के लिए मुंगेर के डीआईजी मनु महाराज, एसपी लिपि सिंह, सीएस पुरुषोत्तम कुमार मौजूद रहे.
'स्वस्थ मरीजों को रहना है 21 दिन और होम क्वॉरेंटाइन'
डीएम राजेश मीणा सोमवार देर शाम जमालपुर प्रखंड के क्वीन्स हॉस्टल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड पहुंचे, जहां सभी स्वस्थ मरीज को गुलदस्ता देकर डीएम राजेश मीणा ने एंबुलेंस में बिठाया. एंबुलेंस से स्वस्थ मरीजों को घर भेजा गया. डीएम के साथ डीआईजी, एसपी और सीएस ने स्वस्थ मरीजों को गुलदस्ता और गुलाब का फूल देकर हौसला अफजाई करते हुए विदा किया. वहीं, इस मौके पर डीएम ने कहा कि यह सभी कोरोना संक्रमित मरीज 15 दिनों से आइसोलेशन वार्ड में इलाजरत थे. इन लोगों का लगातार दो रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद इन्हें घर भेजा जा रहा है. स्वस्थ मरीजों को अभी 21 दिन और होम क्वॉरेंटाइन में रहना है.