बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर में 11 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, आंकड़ा पहुंचा 115

प्रदेश में मुंगेर कोरोना हॉटस्पॉट बन गया है. यहां 11 नये कोरोना के मरीज मिले हैं. सभी दिल्ली से यहां पहुंचे हैं.

क्वारंटाइन सेंटर
क्वारंटाइन सेंटर

By

Published : May 11, 2020, 11:56 AM IST

मुंगेर: पूरी दुनिया में कोराना का कहर जारी है. प्रदेश में भी बहुत तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. वहीं, मुंगेर को रेड जोन घोषित किया गया है. यहां फिर कोरोना के 11 नये मरीज मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. नये मरीजों के मिलने के बाद अब मुंगेर में कुल 115 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो गए हैं, इनमें एक की मृत्यु हो चुकी है.

मुंगेर जिले में एक साथ 11 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. मुंगेर के डीएम राजेश मीणा ने बताया कि सभी संक्रमित मरीज प्रवासी मजदूर हैं. ये लोग दिल्ली से आए थे. उन्हें स्कूल भवन में क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. नए मरीजों के मिलने से मुंगेर जिला में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 115 हो गई है. 115 संक्रमित मरीजों के साथ मुंगेर जिला बिहार में टॉप पायदान पर है. डीएम ने बताया कि नए संक्रमित मरीज में सभी पुरुष हैं. 10 मरीज सदर प्रखंड के टीका रामपुर पंचायत और एक जमालपुर का रहने वाला है.

'प्रवासी मजदूर जिला प्रशासन के लिए है चुनौती'

डीएम ने कहा कि नये संक्रमित सभी मजदूर बाहर से आए थे, जिन्हें जिला प्रशासन ने सभी को क्वारंटाइन सेंटर में रखा था. हल्की बुखार होने पर जांच किया गया, जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाए गए. फिलहाल सभी को क्वारंटाइन सेंटर से निकालकर पूरब सराय हाजी सुभान स्थित जीएनएम स्कूल में इलाज के लिए भेज दिया गया है. वहीं, डीएम ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग लॉक डाउन का पालन करते हुए घर के अंदर और बाहर भी सोशल डिस्टेंस को मेंटेन रखें. उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूर जिला प्रशासन के लिए चुनौती है. गांव में कोई भी बाहरी लोग अगर आए , तो इसकी सूचना प्रशासन को अविलंब दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details