मधुबनीःबिहार के मधुबनी (Road Accident In Madhubani) में एक बार फिर तेज रफ्तार ने कहर बरपाया है. जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आए बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना मधवापुर थाना क्षेत्र (Madhwapur Police Station) के बासुकी चौक स्थित दुर्गा मंदिर के पास की है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें:सिवान में भीषण सड़क हादसा, जेसीबी और जीप में जबरदस्त टक्कर, 2 की मौत
पुलिस ने कराया अस्पताल में भर्तीः बताया जाता है कि बासुकी चौक पर तेज रफ्तार से जा रहे बाइक सवार अनियंत्रित होकर अज्ञात वाहन से टकरा गए. घटना के बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राज कुमार मंडल और एसआई रामनरेश प्रसाद गंभीर रूप से जख्मी दोनों युवक को पुलिस बलों के सहयोग से मधवापुर सीएचसी लाए, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.