मधुबनीःजिले में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. बेखौफ बदमाश आए दिन वारदात को अंजाम दे रहे हैं. लेकिन पुलिस इनपर अंकुश लगाने में असफल साबित हो रही है. ताजा मामले में आपसी रंजिश में एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया. डॉक्टरों ने उसे डीएमसीएच रेफर किया है.
बाबूबरही थाना क्षेत्र का मामला
घटना बाबूबरही थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया की है. जहां बुधवार की शाम आपसी विवाद में सतीश मेहता के 23 वर्षीय पुत्र माधव मेहता को गोली मारकर घायल कर दिया गया. गोली उसके सीने में लगी. घटना के बाद आनन-फानन में उसे अंधराठाढ़ी रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दरभंगा रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार वह उसी दिन पटना से लौटा था.