मधुबनी:बिहार में अपराध (Crime in Bihar) का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. अपराधीसरेआम गोली मारने जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे है. ताजा मामला मधुबनी के बासोपट्टी थाना के मढ़ीया गांव का है. जहां बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी है. घायल युवक को गंभीर हालत में डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. वहीं इस मामले में पुलिस ने घटना की सूचना नहीं मिलने की जानकारी दी. घायल युवक भी आपराधिक छवि का बताया जा रहा है. जो हाल में ही गोलीबारी मामले में जेल से छूट कर आया था.
ये भी पढ़ें-बांका में बालू माफिया का आतंक.. मुखबिरी के आरोप में बुजुर्ग की गोली मारकर की हत्या
मधुबनी में अपराधियों ने युवक को मारी गोली:पीड़ितयुवक की पहचान मढ़िया गांव निवासी नरेंद्र नारायण यादव के 25 वर्षीय पुत्र सुजीत यादव के रूप में की गई. सुजीत शुक्रवार रात मधुबनी से अपने घर की ओर आ रहा था. इसी दौरान बासोपट्टी थाना क्षेत्र में अपराधियों ने अचानक उसपर (Firing in Madhubani) फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें सुजीत गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने सुजीत को तुरंत इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया है.