बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Crime In Madhubani: मधुबनी में बेखौफ अपराधियों ने युवक को मारी गोली - ETV BIHAR NEWS Update

मधुबनी के बासोपट्टी थाना इलाके में अपराधियों ने युवक पर (Youth shot in Madhubani) अचानक फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे गंभीर हालत में डॉक्टरों ने डीएमसीएच रेफर कर दिया है. फिलहाल पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी नहीं मिलने की बात कही है. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

मधुबनी में अपराधियों ने युवक को मारी गोली
मधुबनी में अपराधियों ने युवक को मारी गोली

By

Published : Mar 19, 2022, 12:10 PM IST

मधुबनी:बिहार में अपराध (Crime in Bihar) का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. अपराधीसरेआम गोली मारने जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे है. ताजा मामला मधुबनी के बासोपट्टी थाना के मढ़ीया गांव का है. जहां बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी है. घायल युवक को गंभीर हालत में डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. वहीं इस मामले में पुलिस ने घटना की सूचना नहीं मिलने की जानकारी दी. घायल युवक भी आपराधिक छवि का बताया जा रहा है. जो हाल में ही गोलीबारी मामले में जेल से छूट कर आया था.

ये भी पढ़ें-बांका में बालू माफिया का आतंक.. मुखबिरी के आरोप में बुजुर्ग की गोली मारकर की हत्या

मधुबनी में अपराधियों ने युवक को मारी गोली:पीड़ितयुवक की पहचान मढ़िया गांव निवासी नरेंद्र नारायण यादव के 25 वर्षीय पुत्र सुजीत यादव के रूप में की गई. सुजीत शुक्रवार रात मधुबनी से अपने घर की ओर आ रहा था. इसी दौरान बासोपट्टी थाना क्षेत्र में अपराधियों ने अचानक उसपर (Firing in Madhubani) फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें सुजीत गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने सुजीत को तुरंत इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया है.

आपराधिक छवि का है घायल युवक: वहीं, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घायल युवक भी किसी गोलीबारी घटना में आरोपी रहा है जिसे लेकर वो कई दिनों तक जेल में बंद था. फिलहाल सुजीत जमानत पर रिहा हुआ था. जिले के विभिन्न थानों में सुजीत पर आधा दर्जन केस दर्ज हैं. इस गोलीबारी की घटना के संबंध में बासोपट्टी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि, इस मामले में कोई भी जानकारी नहीं मिली है. सूचना मिलते ही जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-किशनगंज के पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र में खेली गई खून की होली, टोटो चालक की गला रेतकर हत्या

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details