बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Madhubani Crime News: मधुबनी में युवक को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत - Youth shot in Madhubani

एक युवक को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर (Youth shot in Madhubani) गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. उसे गंभीर अवस्था में प्राथमिक उपचार करने के बाद DMCH दरभंगा रेफर कर दिया गया है. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 5, 2023, 10:57 PM IST

मधुबनीः बिहार के मधुबनी में एक युवक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या (Youth shot dead in Madhubani) कर दी. जब अपराधियों ने युवक को गोली मारी तो उसे घायल अवस्था में आसपास के लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में युवक की मौत हो गई. घटना पंडौल थाना क्षेत्र के ककना गांव की है. गोली लगने से मरने वाले युवक की पहचान मोहनपुर गांव के निवासी के रूप में की गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची और घटना की छानबीन में पहुंच गई.

ये भी पढ़ेंः मधुबनी: युवक को गोली मारकर किया घायल, गंभीर हालत में इलाजरत

इलाज के दौरान मौतःपंडौल थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर एक युवक को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. गंभीर अवस्था में ही उसे प्राथमिक उपचार करने के बाद DMCH दरभंगा रेफर कर दिया गया है. घायल युवक की डीएमसीएच दरभंगा में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. युवक को गोली मारने वाले अपराधी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची और मामले की छानबीन की जा रही है.

पुलिस का दावा, जल्द अपराधी होंगे गिरफ्तारः युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो चुका है पंडोल थाना अध्यक्ष ने बताया कि युवक को गोली मारने की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. अपराधियों को जल्दी ही गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा. अब देखना है पुलिस का खौफ अपराधी को गिरफ्तार करवा पाती है या नहीं.

"युवक को गोली मारने की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. अपराधियों को जल्दी ही गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा"-थानाध्यक्ष, पंडोल

ABOUT THE AUTHOR

...view details