मधुबनीः जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के सोठगांव के एक युवक की सऊदी में संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. जिसके बाद परिवार में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं, मौत के दस दिन बाद भी सउदी के अधिकारियों ने मृतक के शव को उसके पैतृक गांव नहीं भेजा है.
मधुबनीः सोठगांव के एक युवक की सऊदी अरब में संदेहास्पद मौत, 10 दिन बाद भी नहीं आया शव - bihar news
मधुबनी के सोठगांव का एक युवक 3 वर्ष पहले सऊदी कमाने गया था. जिसकी वहां संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और परिजन शव की मांग कर रहे हैं.
सऊदी में युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत
इस घटना की जानकारी देते हुए मृतक के पिता मो. मंजूर ने बताया कि मेरा पुत्र करीब तीन वर्ष पूर्व कमाने के लिए सऊदी गया था. वहां किसी मालिक के पास ड्राइवर का काम कर रहा था. विगत 15 जून को वहां से फोन आया कि आपके पुत्र की मृत्यु हो गई है. तो हमने शव को भेजने की मांग की. लेकिन वहां से आज तक शव नहीं भेजा गया है. वहीं, उन्होंने बताया कि एक वही था जो परिवार का खर्च उठाता था, जिससे घर का खर्च चलता था.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
वहीं, मृतक के पिता ने बताया कि उसकी शादी करीब आठ वर्ष पूर्व हुई थी. जिसकी दो पुत्री है. इधर पति की मौत की खबर सुन मृतक की पत्नी जुलेखा का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, इस खबर से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.