मधुबनीःक्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती प्रवासी मजदूर की संदिग्ध हालात में मौत होने से सनसनी फैल गई है. घटना से नाराज लोगों ने छारापट्टी चौक पर एसएच 51 जाम कर जमकर हंगामा किया है. लोगों ने पीएचसी प्रभारी पर लापरवाही का आरोप लगाया है. घटना खुटौना थाना क्षेत्र के सिकटियाही पंचायत की है.
मधुबनी: क्वॉरेंटाइन सेंटर में युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत, नाराज ग्रामीणों ने जमकर काटा बवाल - खुटौना पीएचसी प्रभारी
मृतक देव नारायण साह लॉक डाउन के दौरान चंडीगढ़ से साइकिल चलाकर घर पहुंचा था. ग्रामीणों का आरोप है कि पीएचसी प्रभारी और चिकित्सकों की लापरवाही से युवक की मौत हुई है.
खुटौना थाना क्षेत्र के सिकटियाही पंचायत स्थित मध्य विद्यालय को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. जहां, सेंटर में हनुमान नगर के देव नारायण साह की मौत हो गई है. मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को खुटौना से पूरब छारापट्टी चौक पर एसएच 51 को जामकर यातायात को ठप्प कर दिया. ग्रामीणों ने इस घटना के लिए खुटौना पीएचसी प्रभारी और चिकित्सकों पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया है. वहीं, उच्च स्तरीय जांच के साथ पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की.
चंडीगढ़ से साइकिल चलाकर घर पहुंचा था मृतक
बीडीओ आलोक कुमार, सीओ अरुण कुमार दास के साथ थानाध्यक्ष संतोष कुमार मंडल ने लोगो को समझाया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय मोहन केशरी ने सिविल सर्जन से बात की. जहां, मधुबनी से मेडिकल टीम आकर मृतक से शरीर से नमूना संग्रह कर जांच के लिए भेजा गया. बता दें कि मृतक चंडीगढ़ से साईकिल चलाकर घर पहुंचा था. जहां, ग्रामीणों के दबाव पर कोरोना संक्रमण की जांच कराने खुटौना पीएचसी पहुंचा था. वहां न तो थर्मल स्क्रीनिंग की गई और ना ही थ्रॉट स्वाब का नमूना जांच के लिए लिया गया.