बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनीः करेंट की चपेट में आने से युवक की मौत, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप

मामला सकरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहन बढियाम गांव के भरारी टोला का है. जहां घास काटने के दौरान युवक ट्रांसफार्मर की अर्थिंग की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई.

By

Published : May 1, 2020, 10:19 AM IST

मधुबनी
मधुबनी

मधुबनीःजिले में करेंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. जिसके बाद गांव में कोहराम मच गया. घटना सकरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहन बढियाम गांव के भरारी टोला की है. मृतक का नाम रंजीत शाह बताया जा रहा है.

घास काटने गया था युवक
जानकारी के अनुसार युवक घास काटने गया था. इस दौरान वह ट्रांसफार्मर की अर्थिंग की चपेट में आ गया. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया लेकिन इससे पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी.

बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप
ग्रामीणों ने युवक की मौत के लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि विभाग की लापरवाही के कारण ट्रांसफार्मर की अर्थिंग में करेंट आ रहा है. अधिकारी इस पर ध्यान नहीं देते हैं.

घर में मातम
घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दी. इधर, परिवार के एक मात्र कमाऊ सदस्य के असामयिक मौत से घर में मातम पसर गया. घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. रंजीत शाह रामशिला अस्पताल में सफाई कर्मचारी था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details