बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनीः नहर में डूबने से 25 वर्षीय युवक की मौत - madhubani news in hindi

रुद्रपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गौड़ अंधरा पंचायत के फुलवरिया गांव के एक युवक की नहर में डूबने से मौत हो गई.

मधुबनी
मधुबनी

By

Published : Jul 12, 2020, 12:33 AM IST

Updated : Jul 12, 2020, 10:44 PM IST

मधुबनी(रुद्रपुर):जिले में नहर में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया. स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद उसे नहर से बाहर निकाला. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी.

रुद्रपुर थाना क्षेत्र का मामला
पूरा मामला रुद्रपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गौड़ अंधरा पंचायत के फुलवरिया गांव का है. जहां प्रथम लाल यादव का 25 वर्षीय पुत्र शंकर यादव शौच के लिए नहर की ओर गया था. उसी दौरान पैर फिसलने से वह नहर में गिर पड़ा. उसमें पानी ज्यादा होने की वजह से युवक को संभलने का मौका नहीं मिला और डूबता चला गया.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
नहर के आसपास मौजूद लोगों ने उसे डूबता देख हल्ला मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद वहां लोगों की भीड़ गई. उसी में से कुछ लोगों ने नहर में उतर कर उसकी तलाश की. उसे बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Last Updated : Jul 12, 2020, 10:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details