बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Madhubani News: युवक ने की आत्महत्या, बगीचे से शव बरामद - मधुबनी में एक युवक का शव बरामद

बिहार के मधुबनी में युवक ने आत्महत्या कर ली है. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बगीचे से शव को बरामद किया है. मृतक युवक की शिनाख्त कर ली गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

मधुबनी में युवक ने की आत्महत्या
मधुबनी में युवक ने की आत्महत्या

By

Published : May 30, 2023, 2:35 PM IST

मधुबनी:बिहार के मधुबनी में एक युवक का शव बरामद किया गया है. शव मिलने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई है. शव देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना भैरवस्थान थाने की पुलिस को दी. शव की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है. घटना भैरवस्थान थाना क्षेत्र के काको गांव की है. मृतक युवक की शिनाख्त कर ली गई है. मृतक युवक की पहचान भैरव स्थान थाना क्षेत्र के काको गांव निवासी बिरजू राम के 25 वर्षीय पुत्र मिथलेश राम के रूप में हुई है.

पढ़ें-Sitamarhi News: सीतामढ़ी में पुलिसकर्मी ने खुद को मारी गोली, मौके पर ही मौत

प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला: भैरवस्थान थाना अध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने बताया की ग्रामीणों के द्वारा शव मिलने की सूचना दी गई. पुलिस ने सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है. पुलिस मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई कर रही है. उन्होंने बताया प्रथम दृष्टया आत्महत्या प्रतीत हो रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में घटना का खुलासा हो जाएगा. पुलिस घटना के हर पहलू पर जांच कर रही है. घटना के बारे में पुख्ता जानकारी नहीं हो पाई कि युवक ने आत्महत्या क्यों की है.

"ग्रामीणों के द्वारा शव मिलने की सूचना दी गई थी. पुलिस ने सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पेड़ से नीचे उतार पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है. पुलिस मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई कर रही है. प्रथम दृष्टया आत्महत्या प्रतीत हो रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में घटना का खुलासा हो जाएगा. मृतक युवक ने अपने पहने हुए पजामे से ही इमली के पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है. "-रूपक कुमार अंबुज, थानाध्यक्ष, भैरवस्थान

मामले की जांच में जुटी पुलिस: वहीं झंझारपुर डीएसपी आशीष आनंद ने बताया भैरव अस्थान थाना क्षेत्र के काकू गांव में एक युवक का शव बरामद किया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. हर पहलू के ऊपर पुलिस जांच कर रही है. आगे की जांच में पता किया जाएगा की युवक ने आत्महत्या क्यों की है. युवक के परिजनों को घटना सूचना दे दी गई है.

"भैरव अस्थान थाना क्षेत्र के काकू गांव में एक युवक का शव बरामद किया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. हर पहलू के ऊपर पुलिस जांच कर रही है. आगे की जांच में पता किया जाएगा की युवक ने आत्महत्या क्यों की है."-आशीष आनंद, डीएसपी, झंझारपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details