मधुबनी:रेल जीआरपी पुलिस ने सोमवार को एक युवक को एक कट्टा और 2 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. घटना जयनगर थाना क्षेत्र के पूर्व मध्य रेल समस्तीपुर मंडल के जयनगर रेलवे स्टेशन परिसर की है. जहां बाहरी हिस्से से रेल पुलिस ने पिस्तौल और जिंदा कारतूस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
स्टेशन परिसर से गिरफ्तार
रेल थाना अध्यक्ष विनोद राम ने बताया कि गस्ती के दौरान युवक को स्टेशन परिसर के बाहरी भाग से गिरफ्तार किया गया है. अपराधी की पहचान जयनगर थाना क्षेत्र के कोरहिया वार्ड नंबर दो निवासी महेश यादव के 22 वर्षीय बेटे दीपक कुमार यादव के रूप में की गई है.