मधुबनी(मधेपुर): जिले में जमीन विवाद में दो सगे भाइयों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. पूरा मामला मधेपुर थाना क्षेत्र के पचही गांव है.
बटवारे से संतुष्ट नहीं थे सभी भाई
गांव निवासी पलट महतो के बेटों के बीच जमीन के बटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. विवाद सुलझाने के लिए पंचायत बुलाई गई. पंचायत ने अपने स्तर पर जमीन का बटवारा कर दिया. लेकिन सभी इससे संतुष्ट नहीं थे. जिसके बाद उनके बीच कहा सुनी होनी लगी और बात मारपीट तक पहुंच गई. जिसमें शिव नारायण महतो की मौत हो गई.