बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनीः जमीन विवाद में सगे भाइयों के बीच मारपीट, एक की मौत - murdered in madhubani

मधेपुर थाना क्षेत्र के पचही गांव में जमीन विवाद में दो भाइयों के बीच मारपीट हुई. जिसमें एक बुरी तरह घायल हो गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

मधुबनी
मधुबनी

By

Published : Jul 18, 2020, 3:13 AM IST

मधुबनी(मधेपुर): जिले में जमीन विवाद में दो सगे भाइयों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. पूरा मामला मधेपुर थाना क्षेत्र के पचही गांव है.

बटवारे से संतुष्ट नहीं थे सभी भाई
गांव निवासी पलट महतो के बेटों के बीच जमीन के बटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. विवाद सुलझाने के लिए पंचायत बुलाई गई. पंचायत ने अपने स्तर पर जमीन का बटवारा कर दिया. लेकिन सभी इससे संतुष्ट नहीं थे. जिसके बाद उनके बीच कहा सुनी होनी लगी और बात मारपीट तक पहुंच गई. जिसमें शिव नारायण महतो की मौत हो गई.

पिता और भाई पर प्राथमिकी दर्ज
मृतक की पत्नी सुनीता देवी ने ससुर पलट महतो, पति के दो भाई राम महतो और राम नारायण महतो के साथ-साथ भतीजा दुर्गा नंद महतो पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. उसने बताया कि सभी ने मिलकर लाठी डंडे से शिव नारायण की पिटाई कर दी. जिससे उसकी मौत हो गई.

जांच में जुटी पुलिस
वहीं, जीएसपी अमित शरण ने बताया कि जमीन विवाद में परिवार के लोगों के बीच मारपीट हुई है. जिसमें एक की मौत हो गई. मृतक की पत्नी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया गाय है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details