बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दूसरे राज्यों से आए मजदूरों का सरकार ने नहीं रखा ख्याल, ग्रामीण कर रहे देखभाल

लॉकडाउन में भुखमरी की कगार पर पहुंचने के कारण मजदूर अपने घर लौट आए हैं, लेकिन इन्हें देखने वाला कोई नहीं है. फिलहाल इन मजदूरों को पंचायत में रहने की जगह मिली है. लेकिन सरकारी कार्य फेल साबित हो रही है.

Madhubani
Madhubani

By

Published : Apr 22, 2020, 4:11 PM IST

Updated : May 25, 2020, 4:14 PM IST

मधुबनी: लॉकडाउन के कारण बाहर से आ रहे मजदूरों की परेशानी काफी बढ़ गई है. सरकार आम नागरिक से लगातार घरों में रहने की अपील कर रही है. लेकिन जो मजदूर बाहर से वापस घर लौटे हैं, उनकी स्थिति काफी खराब है. राजस्थान में काम करने वाले मजदूर वापस मधुबनी तो आ गए हैं. लेकिन इनके लिए न कोई समुचित व्यवस्था की गई है और उनके कोरोना जांच के लिए कोई पूछने वाला है.

जिले के कलुआही प्रखंड अंतर्गत किसी भी पंचायत में कोरोना वायरस जैसी महामारी से निपटने के लिए असफल साबित हो रही है. इन पंचायतों में कहीं भी सरकार की ओर से सैनिटाइजेशन का काम नहीं किया गया है. न ही मजदूरों को रखने की कहीं व्यवस्था की गई है. लिहाजा पंचायत के मुखिया ही मजदूरों के लिए पालनहार साबित हो रहे हैं. पुरसोलिया पंचायत के मुखिया दिगंबर पंडित ने अपने पंचायत के एक धार्मिक स्थल में इन मजदूरों को पनाह दी. साथ ही उनके हर सुविधाओं का ख्याल रख रहे हैं.

लॉकडाउन में मजदूर लौटे घर

पंचायत मुखिया ने दी जानकारी
बता दें कि मजदूर जोधपुर से पैदल चलकर यूपी बॉर्डर तक पैदल चलकर आए हैं. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में खाने के लाले पड़ गए. कोई पूछने तक नहीं आता था. अंत में हिम्मत बांधकर घर के लिए रवाना हो गए. वहीं पुरसोलिया पंचायत के मुखिया दिगंबर पंडित ने कहा कि हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं. किसी भी मजदूर भाई को भूखा नहीं सोना पड़ेगा.

Last Updated : May 25, 2020, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details