मधुबनीः कश्मीरी पंडितों की घर वापसी के समर्थन और सीएए-एनआरसी के विरोध में मुस्लिम समुदाय की महिलाओं ने तिरंगा यात्रा निकाली. साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
मधुबनीः CAA और NRC के विरोध में महिलाओं ने निकाली तिरंगा यात्रा - मोदी और अमित शाह
कांग्रेस नेता अमानुल्लाह खान ने बताया कि सबसे पहले कश्मीरी पंडितों की घर वापसी कैसे होगी. इसको लेकर सरकार जल्द से जल्द कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के लिए ठोस कदम उठाए.
सीएए और एनआरसी का विरोध
यह तिरंगा यात्रा शहर के मस्जिद चौक, बाटा चौक और थाना मोड़ चौक होते हुए समाहरणालय तक पहुंची. इस तिरंगा यात्रा में महिलाएं केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रही थी. तिरंगा यात्रा के दौरान पुलिस काफी चौकस दिखी. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि केंद्र सरकार मुस्लिम कश्मीरी पंडितों की घर वापसी कब कर रही है, जल्द उनकी वापसी कराए.
मुस्लिम समुदाय की महिलाओं ने निकाली तिरंगा यात्रा
कांग्रेस नेता अमानुल्लाह खान ने बताया कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह के सीने में दिल है, उस दिल में मजदूरों के लिए हमदर्दी है, तो सबसे पहले कश्मीरी पंडितों की घर वापसी कैसे होगी. इसको लेकर सरकार जल्द से जल्द कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के लिए ठोस कदम उठाए.