बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: इलाज के दौरान गर्भवती महिला की मौत, अस्पताल पर लापरवाही का आरोप - भगवती नर्सिंग होम में हंगामा

झंझारपुर के भगवती नर्सिंग होम में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई. परिजनों ने अस्पताल के संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

SD
SD

By

Published : Mar 15, 2021, 9:18 PM IST

Updated : Mar 15, 2021, 10:51 PM IST

मधुबनी: झंझारपुर थाना क्षेत्र के कोर्ट चौक स्थित भगवती नर्सिंग होम में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई. परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मृतक महिला की पहचान महिसाम गांव निवासी दिनेश पासवान की पत्नी रामकुमारी देवी के रूप में हुई है.

परिजन दिनेश पासवान ने बताया कि 14 मार्च की रात करीब 2 बजे के इलाज के लिए भगवती नर्सिंग होम में महिला को भर्ती कराया गया था. जहां अस्पताल में परिजन से 17 हजार रुपए जमा कराकर इलाज शुरू किया गया. कुछ देर के बाद पूछने पर अस्पताल कर्मियों ने कहा कि मरीज ठीक है. लेकिन सुबह करीब 5 बजे उसकी पत्नी की मृत्यु हो जाने की बात कही है. इसके बाद अस्पताल के मालिक रणधीर यादव और उनके कर्मियों ने जबरदस्ती ऑटो में बैठाकर मृतक को बाहर निकाल दिया.

ये भी पढ़ें:कोरोना महामारी के बीच सुचारू रूप से चल रहे स्कूल, कैचअप कोर्स से होगी नुकसान की भरपाई

परिजनों के अनुसार 26 वर्षीय मृतका महिला के पेट में 7 माह का बच्चा पल रहा था. परिजनों ने अस्पताल संचालक पर गाली-गलौज और मारपीट करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में झंझारपुर थानाध्यक्ष चंद्र मनी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच चल रही है.

Last Updated : Mar 15, 2021, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details