बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेखौफ अपराधियों ने दो को मारी गोली, एक महिला की मौत - Madhubani News

राज्य के मधुबनी जिले में बेखौफ अपराधियों ने गोली मारकर एक महिला को मौत के घाट उतार दिया. जबकी मोतिहारी में फायरिंग के दौरान राजमिस्त्री बुरी तरह घायल हो गया.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Sep 12, 2019, 11:25 AM IST

मधुबनी/मोतिहारीः सूबे के दो जिलों से गोलीबारी की घटना सामने आई है. बेखौफ अपराधियों ने मोतिहारी और मधुबनी में दो लोगों को गोली मार दी. इसमें एक महिला की मौत हो गई. जबकि दूसरा व्यक्ति बुरी तरह घायल है. दोनों जगहों पर पहुंचकर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

गोलीबारी में महिला की मौत
जानकारी के मुताबिक मधुबनी जिले में अपराधियों ने एक महिला को गोली मार दी. जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. घटना लौकही थाना क्षेत्र के हरीरहा गांव की है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम है.

राजमिस्त्री घायल
वहीं, दूसरी तरफ मोतिहारी में पुराने विवाद के कारण एक राजमिस्त्री को गोली मार दी गई. जो बुरी तरह घायल हो गया. बताया जाता है कि तीन अपराधी बाइक पर सवार होकर आए थे. जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया. घायल राजमिस्त्री अच्छेलाल यादव का निजी क्लिनिक में इलाज चल रहा है. अच्छेलाल यादव जयसिंहपुर जटहरा का रहने वाला है. घटना तुरकौलिया के निमुइया बौधि स्थान की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details