मधुबनी:बिहार (Bihar) के मधुबनी (Madhubani) में एक महिला ने प्रेम प्रसंग में अपने पति की हत्या (Murder) करवा दी. घटना के बाद महिला ने थाना आकर अपने पति के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी. जांच के दौरान पुलिस ने मामले का खुलासा कर महिला को गिरफ्तार कर लिया. पूरा मामला जिले के मधेपुर थाना क्षेत्र के भीठ भगवानपुर की है.
ये भी पढ़ें:कटिहार के मेयर हत्याकांड से पर्दा उठा सकता है आठ सेकेंड का सीसीटीवी फुटेज
झंझारपुर डीएसपी आशीष आनंद ने बताया कि भीठ भगवानपुर गांव की रहने वाली एक महिला ने अपने पति निरंजन सिंह के लापता होने की प्राथमिकी मधेपुर थाना में दर्ज कराई थी. जिसमें महिला ने बताया था कि उसके पति गांव के ही सरोज कर्ण के यहां चालक का काम करता था. 10 जुलाई की रात उसका पति शराब पीकर घर आया और उससे पैसा मांगने लगा.
पैसा नहीं देने पर पति ने उसके साथ मारपीट की और घर से निकल गया. सुबह तक जब वो नहीं आया तो उसने अपने पति को बहुत तलाश की किन्तु वे नहीं मिले. कुछ दिनों तक तलाश करने के बाद जब उसके पति का पता नहीं चला तो महिला ने थाने में अपने पति के गुमशुदगी का आवेदन देते हुए पुलिस से उनकी तलाश करने की गुहार लगाई.