बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: 552 बोरी गेहूं लदा ट्रक जब्त, जांच में जुटे अधिकारी - truck seized in madhubani

भटगामा चौक के पास से गेहूं लदा ट्रक को जब्त किया गया है. फिलहाल पंडौल और रहिका प्रखंड आपूर्ति अधिकारी भी इस मामले की जांच कर रहे हैं.

मधुबनी:  552 बोरी गेहूं लदा ट्रक जब्त, जांच में जुटे अधिकारी
मधुबनी: 552 बोरी गेहूं लदा ट्रक जब्त, जांच में जुटे अधिकारी

By

Published : Aug 7, 2020, 5:54 PM IST

मधुबनी:जिले के लौकहा मुख्य सड़क पर भटगामा चौक के समीप गेहूं बैग लदा एक ट्रक पुलिस ने जब्त किया है. कालाबाजारी की शंका पर प्रशासन की ओर से ये कार्रवाई की गई है.

इस मामले की जांच आपूर्ति अधिकारी स्तर से की जा रही है. तीन प्रखंड के अधिकारी गेहूं, ट्रक के परमिट और अन्य गतिविधियों का पता लगाएंगे. जानकारी के अनुसार गेहूं लेकर यह ट्रक मधवापुर से चली थी, जो खुटौना की तरफ जा रही थी. संबंधित मामले की जांच जारी है.

जांच में जुटे अधिकारी
जिला प्रशासन के कार्रवाई के बाद राशन कालाबाजारी धंधे से जुड़े लोगों में हड़कंप मचा है. ट्रक पर 552 बैग गेहूं का लदा हुआ है. पंडौल और रहिका प्रखंड आपूर्ति अधिकारी भी इस मामले की जांच कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details