बिहार

bihar

ETV Bharat / state

धराशायी हुआ CM का 'ड्रीम प्रोजेक्ट', उद्घाटन से पहले ही ध्वस्त हुई नल जल योजना के तहत बनी पानी टंकी - मधुबनी के लखनौर प्रखंड

मधुबनी के लखनौर प्रखंड में नल जल योजना के तहत बनाई गई पानी टंकी उद्घाटन से पहले ही टूट कर गिर गई. जिसके बाद सरकार और प्रतिनिधियों की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं.

धराशायी हुआ नल जल योजना के तहत बना टॉवर
धराशायी हुआ नल जल योजना के तहत बना टॉवर

By

Published : Jul 31, 2020, 2:09 PM IST

मधुबनी:सूबे के मुखिया नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय योजना का हाल जिले में बेहद ही खराब है. कागजों पर चल रही योजनाएं धरातल पर उतरते ही दम तोड़ती दिखाई पड़ रही हैं. ताजा मामला मधुबनी के लखनौर प्रखंड के दीप पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर 10 का है. जहां नल जल योजना के तहत बनाई गई पानी टंकी उद्घाटन से पहले ही धराशायी हो गई.

दरअसल, दीप पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर 10 में तकरीबन 18 लाख 28 हजार की 900 रुपये की लागत से पानी की टंकी लगाई गई थी. ताकि इलाके के लोगों को सहूलियत हो लेकिन ऐसा हो नहीं सका. पानी टंकी के ध्वस्त होने के साथ पंचायत प्रतिनिधि और अधिकारियों की मिलीभगत के साथ-साथ सरकारी योजनाओं में धड़ल्ले से चल रहे लूट-खसौट और अनियमितता की भी पोल खुली है.

धराशायी हुआ नल जल योजना के तहत बना टॉवर

ग्रामीणों ने लगाया आरोप
ग्रामीणों की मानें तो वार्ड सदस्य सहित मुखिया के कारण टंकी की दुर्दशा हुई. उन्होंने भारी अनियमितता का आरोप लगाया है. पंचायत प्रतिनिधि से अधिकारियों तक जल नल योजना में मिलीभगत से रुपये का दुरुपयोग किया जा रहा है. वार्ड सदस्य ने बताया 8 जुलाई को छत ढलाई की गई थी. 25 जुलाई को सेटिंग खोला गया. जिसके बाद टंकी में पानी भरना शुरू किया गया तभी टावर की छत टूट कर गिर गई. हालांकि, किसी को कोई क्षति नहीं हुई है.

पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि की दलील
वहीं पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शशिकांत चौधरी ने बताया वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंध समिति की निगरानी में इस टंकी का निर्माण 18 लाख 28 हजार 900 रुपये की लागत से हुआ था. इससे 195 परिवारों को पानी उपलब्ध होना था. गुणवत्तापूर्ण काम किया गया लेकिन कुछ तकनीकी खराबी के कारण यह टूट गया. 10 हजार लीटर की लोड करने के साथ ही छत टूट गई. लोगों का आरोप निराधार है.

एसडीएम को सोशल मीडिया से मिली जानकारी
एसडीएम शैलेश कुमार चौधरी ने बताया सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें जल नल योजना के तहत बनने वाली पानी टंकी के टॉवर टूटने की खबर मिली है. लखनौर प्रखंड विकास पदाधिकारी को जांच कर प्रतिवेदन देने को कहा गया है. दोषी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details