मधुबनी:कमला बलान नदी एक बार फिर उफान पर है. नदी खतरे के निशान से 1 मीटर 95 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. पानी गांव में फिर से प्रवेश कर गया है. लोगों का जीवन दूभर होता जा रहा है. जलस्तर बढ़ने से लोगों ने ऊंचे स्थान पर शरण लेना शुरू कर दिया है.
मधुबनी: फिर से नदियों का बढ़ा जलस्तर, डर के साये में जीने को मजबूर हुए लोग - water entered in village
जिले में हो रही दो दिनों से मुसलाधार बारिश और नेपाल के तराई क्षेत्रों में हुई बारिश की वजह से नदियां उफान पर हैं. कमला बलान, भुतही बलान और धौंस नदी उफान पर है. जुलाई में आई बाढ़ ने भीषण तबाही मचाई थी. ऐसे में लोगों को फिर से डर सताने लगा है.
जिले में हो रही दो दिनों से मुसलाधार बारिश और नेपाल के तराई क्षेत्रों में हुई बारिश की वजह से नदियां उफान पर हैं. कमला बलान, भुतही बलान और धौंस नदी उफान पर है. जुलाई में आई बाढ़ ने भीषण तबाही मचाई थी. ऐसे में लोगों को फिर से डर सताने लगा है.
अधिकारियों ने नहीं ली सुध
जुलाई में आई बाढ़ से लाखों लोग बेघर हो गये थे. जिले के नरूआर और गोपाल खा रखवारी में बांध का पश्चिमी तटबंध टूट गया था. जिससे हजारों की आबादी प्रभावित हुई थी. अभीतक इस टूटे हुए तटबंध को मरम्मत नहीं कराया गया है. विभागीय उदासीनता के कारण गांव में पानी दुबारा प्रवेश कर गया है. लोगों का कहना है कि कोई भी अधिकारी अभीतक हालात का जायजा लेने नहीं आएं हैं.