बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: पैक्स चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी, चुस्त-दुरुस्त दिख रहा प्रशासन - पैक्स चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग है जारी

आलाधिकारी बूथ पर निरीक्षण करते नजर आए. झंझारपुर के एसडीएम शैलेश कुमार चौधरी ने बताया कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पैक्स चुनाव के मतदान की प्रक्रिया पूरी कराई जा रही है. सब कुछ शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है.

PACS election is continue in madhubani
मधुबनी में पैक्स चुनाव

By

Published : Dec 11, 2019, 2:57 PM IST

मधुबनी: जिले में पैक्स चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिले के 4 प्रखंडों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक चुनाव जारी रहेगा. निष्पक्ष चुनाव के मद्देनजर बीएमपी और बिहार पुलिस होमगार्ड के जवानों को बूथ पर तैनात किया गया है.

ठंड की वजह से लोगों की दिखी कम भीड़
सुबह ठंड की वजह से लोगों की कम भीड़ देखने को मिली. वहीं, आलाधिकारी बूथ पर निरीक्षण करते नजर आए. झंझारपुर के एसडीएम शैलेश कुमार चौधरी ने बताया कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पैक्स चुनाव के मतदान की प्रक्रिया पूरी कराई जा रही है. सब कुछ शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है.

पैक्स चुनाव के दूसरे चरण के लिए हो रही है वोटिंग

लाठी डंडों के बल पर वोटिंग का आरोप
बता दें कि लखनौर प्रखंड के गंगापुर पंचायत में दया खरवार गांव के लोगों ने वोट का बहिष्कार किया है. लोगों का कहना है कि उन्हें मतदान से वंचित किया जा रहा है. साथ ही लाठी डंडों के बल पर मतदान करवाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details