बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुधबनी में एमएलसी चुनाव के लिए शांतिपूर्ण मतदान जारी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम - झांझरपुर एसडीएम शैलेश कुमार चौधरी

मधुबनी में एमएलसी चुनाव (MLC Election in Madhubani) को लेकर मतदान जारी है. जिले में 21 मतदान केन्द्र बनाए गए है. मतदान केन्द्रों पर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए है. पढ़ें पूरी खबर..

मधुबनी में एमएलसी चुनाव के लिए मतदान
मधुबनी में एमएलसी चुनाव के लिए मतदान

By

Published : Apr 4, 2022, 4:00 PM IST

मधुबनी:बिहार में एमएलसी चुनाव (MLC Election in Bihar) को लेकर मतदान जारी है. मधुबनी जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान सुबह 8 बजे से शुरु हो गया. मतदान केन्द्रों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. झांझरपुर एसडीएम शैलेश कुमार चौधरी (Jhanjharpur SDM Shailesh Kumar Choudhary) भी मतदान केन्द्रों का दौरा करते नजर आए. इस बार यहां से 6 प्रत्याशी मैदान में है. जिनके भाग्य का फैसला 6395 मतदाता करेंगे.

यह भी पढ़ें:हाजीपुर में एमएलसी चुनाव: मतदान को लेकर जनप्रतिनिधियों में उत्साह, नल जल और शौचालय के लिए महिला वोटर्स कर रही वोट

जिले में 21 मतदान केन्द्र बनाए गए: जिले में एमएलसी चुनाव के लिए 21 मतदान केन्द्र बनाए गए है. सभी मतदान केन्द्रों पर आचार संहिता के नियमों का सख्ती से पालन किया जा रहा है. पुलिस ने भी केन्द्रों पर सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था की है. सुबह 8 बजे से ही मतदाता वोट डालने केन्द्रों पर पहुंच गए. पहचान पत्र देखने के बाद ही वोट डालने दिया जा रहा है. मतदाता अपराह्न् चार बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.

आठबजे से मतदान शुरु हो गया. मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के चौक चौबंद व्यवस्था की गई है. उसके साथ ही चौक चोराहों पर भी पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है. -शैलेश कुमार चौधरी, एसडीएम

इनके बीच मुख्य मुकाबला: यहां से कुल 6 उम्मीदवार मैदान में आमने सामने है. हालांकि मुख्य मुकाबला एनडीए के विनोद कुमार सिंह, राजद के मेराज आलम और निर्दलीय प्रत्याशी सुमन कुमार महासेठ के बीच माना जा रहा है. सुमन कुमार महासेठ बीजेपी से निवर्तमान एमएलसी है. लेकिन इस बार निर्दलीय चुनाव में खड़े है. बता दें कि विधान परिषद चुनाव का नतीजा आगामी 7 अप्रैल को जारी होगा.

यह भी पढ़ें:Bihar MLC Election 2022: विभिन्न जिलों में शांतिपूर्ण मतदान जारी, प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details