मधुबनी: कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना प्रारंभ, काउंटिंग कैंपस सील - मिशन 2019
गहन चेकिंग करने के बाद ही अभ्यर्थियों, काउंटिंग एजेंट और मीडिया कर्मियों को अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा है. इस बार पुलिस प्रशासन काफी सख्त है.
केंद्र के बाहर मौजूद पुलिस जवान
मधुबनी: शहर के आर के कॉलेज में मतगणना केंद्र बनाया गया है. यहां सुरक्षा को व्यापक इंतजाम मौजूद हैं. चारों ओर पुलिस बल और जवान चौकड़ी करते दिखाई पड़ रहे हैं. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो गई है. मालूम हो कि मतगणना शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसके लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है. आर के कॉलेज के मुख्य गेट से लेकर कॉलेज कैम्पस को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.
- गहन चेकिंग करने के बाद ही अभ्यर्थियों, काउंटिंग एजेंट और मीडिया कर्मियों को अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा है.
- इस बार पुलिस प्रशासन काफी सख्त है.
- लोगों को कतारबद्ध होकर ही अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा है.
- मतगणना केंद्रों पर सुबह 4 बजे से ही 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू है, जो कि काउंटिंग खत्म होने तक लागू रहेगी.