मधुबनी:भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई है. इस घटना में दोनों पक्ष की तरफ से हथियार से हमला किया गया जिसमें 11 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. घटना जयनगर थाना क्षेत्र स्थित सेलरा पंचायत के लसकरीया गांव की है. हिंसक झड़प में कई लोगों का सर भी फटा है.
मधुबनीः भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, दर्जन भर लोग गंभीर रूप से घायल - सेलरा पंचायत
दोनों पक्षों के बीच भूमि विवाद को लेकर पहले जमकर मारपीट हुई. इसके बाद एक-दूसरे पर हथियारों से हमला किया. इस हमले में कई लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं जिन्हें डीएमसीएच रेफर किया गया है.
सभी घायलों को अनुमंडल स्तरीय रेफरल अस्पताल जयनगर में भर्ती कराया गया है. घायलों में रुप यादव, छेदी यादव, नन्नी यादव, अमीर यादव, धनिक लाल यादव, रीना देवी, संतोष यादव, देवेंद्र यादव, भमेश यादव, पुनती कुमारी, जुड़ी यादव शामिल हैं. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
कई घायल डीएमसीएच रेफर
पुलिस के अनुसार भूमि विवाद को लेकर दोनों पक्षो में हिंसक झड़प हुई है. घायलों को परिजनों को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गंभीर रूप से घायल को प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच दरभंगा रेफर किया गया है. वहीं, पुलिस मामला दर्ज करने की प्रक्रिया में जुटी है.