मधुबनी: जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र में शिक्षक बहाली फार्म जमा करने के दौरान भारी अनियमितता सामने आई है. दरअसल, एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें बिस्फी पंचायत के मुखिया मनोज साह गलत तरीकों से बिचौलियों के माध्यम से फॉर्म भरकर उस रसीद पर हस्ताक्षर कराते नजर आ रहा है.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बिस्फी पंचायत के मुखिया मनोज यादव अपने घर पर ही फॉर्म जमा लेता है. मुखिया मनोज साह के बिचौलिए फॉर्म पर हस्ताक्षर कर दे रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी ने इसपर संज्ञान लेने की बात कही है.