मधुबनी:जिले के खजौली थाना क्षेत्र स्थित तारापट्टी गांव में बारिश के कारण जमा पानी की निकासी को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई. इस घटना में दोनों पक्षों के बीच गोलाबारी भी हुई. जिससे 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
बताया जाता है कि पानी निकासी के लिए के लिए लोग नाला बना रहे थे. जिसका शराबे पंचायत के मुखिया की ओर से विरोध किया गया. जिसके बाद उसी गांव के पूर्व मुखिया अजय कुमार सिंह के बीच विवाद बढ़ गया. जिसके बाद फायरिंग हुई. इस घटना में पूर्व मुखिया अजय कुमार सिंह, आनंद सिंह उर्फ राहुल और शिव शंकर सिंह को गोली लग गई. घटना के बाद इलके में तनाव का माहौल बना हुआ है.
सभी घायल खतरे से बाहर