बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: बच्चों के खेलने को लेकर दो पक्षो में हिंसक झड़प, छह महिला समेत एक दर्जन घायल - children's play

बेला गांव में एक ही समुदाय के दो पक्षों के बच्चों के बीच खेलने को लेकर मामूली विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष का रूप ले लिया और दोनों ओर से लाठी डंडा जमकर चला.

madhubani
घायल लोग

By

Published : Aug 17, 2020, 6:46 PM IST

मधुबनी: जयनगर थाना अंतर्गत बेला गांव में बच्चों के खेलने को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई. जिसमें दोनों पक्षों की ओर से छह महिला समेत एक दर्जन से अधिक घायल हो गए. जबकि, चार लोगों को सदर अस्पताल रेफर किया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

हिंसक झड़प में घायल.

बच्चों के खेलने को लेकर मामूली विवाद

बताया जा रहा है कि बेला गांव में एक ही समुदाय के दो पक्षों के बच्चों के बीच खेलने को लेकर मामूली विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ गया था कि दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष का रूप ले लिया और दोनों ओर से लाठी डंडा जमकर चला. जिसमें छह महिला समेत एक दर्जन से अधिक घायल हो गये. वहीं चार लोगों की हालत गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

देखें रिपोर्ट.

तलवार से हमला

इस मारपीट के दौरान एक पक्ष के द्वारा तलवार से हमला करने की सूचना मिली है. जबकि दूसरे पक्ष ने भी विपक्षी पर तलवार से हमला करने का आरोप लगाया है. जिससे दोनों पक्षों के कई लोगों के सिर पर चोटे आई और वे गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना पर जयनगर थाना पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंची. इसके बाद अनुमंडल अस्पताल पहुंचकर घटना की तफ्तीश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details