मधुबनी: करोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ा दी गई है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिगं को लेकर भी सरकार सख्त है. लेकिन मधुबनी के लोगों में इसकी थोड़ी भी चिंता नहीं है. लोग लगातार सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर रहे हैं. सामान खरीदारी करने के बहाने घरों से बाहर सड़कों पर बेबजह आ रहे हैं.
खूब उड़ रही है सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, बेवजह घर से निकल रहे लोग - मधुबनी में लॉक डाउन का उल्लंघन
मधुबनी में लॉकडाउन के बाद भी लोगों का घरों से निकलना जारी है. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं.
प्रशासन की ओर से लोगों को घर में रहने की अपील की है. जिला प्रशासन ने सख्त चेतावनी दी गई है फिर भी लोग बाज नहीं आ रहे हैं. कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. फिर भी लोग जिलाधिकारी के आदेश की अवहेलना कर रहे हैं.
बिहार में 86 कोरोना पॉजिटिव केस
स्थानीय लोगों का कहना है कि जरूरी काम रहता है तभी बाहर निकलना होता है. उन्होंने कहा कि हालांकि लोगों को सामाजिक दूरी का ख्याल रखना चाहिए. बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस के 86 मरीज पाए गए हैं. जिसमें 2 की मौत हो गई है.