मधुबनी: जिले के बेनीपट्टी प्रखंड के विशनपुर पंचायत में बाढ़ सहायता राशि से वंचित सैकड़ो ग्रामीणों ने मधुबनी-पुपरी स्टेट हाइवे-52 को अग्रोपट्टी में जाम कर प्रदर्शन किया. साथ ही पंचायत के मुखिया और प्रखंड प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
मधुबनी: बाढ़ सहायता राशि नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने सड़क जामकर किया प्रदर्शन
बेनीपट्टी प्रखंड के विशनपुर पंचायत में बाढ़ सहायता राशि से वंचित सैकड़ो ग्रामीणों ने मधुबनी-पुपरी स्टेट हाइवे-52 को अग्रोपट्टी में जाम कर प्रदर्शन किया.
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बगल के बररी पंचायत को पूर्ण बाढ़ प्रभावित घोषित कर सहायता राशि भेजी जा रही है. लेकिन बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित विशनपुर पंचायत को आंशिक मदद कर सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पंचायत के मुखिया द्वारा हमलोगों के साथ भेदभाव किया गया है.
भ्रष्ट डीलरों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग
वहीं नाराज जामकर्ताओं ने पंचायत के भ्रष्ट डीलरों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने की भी मांग की है. जाम की सूचना मिलने पर बीडीओ, सीओ और थानााध्यक्ष स्थल पर पहुंचें. उन्होंने लोगो को समझा बुझाकर जाम हटाने का प्रयास किया. मगर किसी ने पदाधिकारियों की नहीं सुनी. सड़क जाम रहने के कारण स्टेट हाइवे पर वाहनों की लंबी कतारे घंटो लगी रही.