मधुबनी: जिले के खजौली प्रखंड स्थित कन्हौली पंचायत में एक उत्क्रमित उच्च विद्यालय के भवन निर्माण में घटिया सामग्री लगाने का मामला सामने आया है. स्कूल का भवन बनाने के लिए तीस लाख रुपये की राशि आवंटित की गई थी. लेकिन स्कूल प्रशासन ने जैसे तैसे भवन निर्माण शुरु कर दिया. जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया.
जानकारी के अनुसार, विधालय के भवन निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है. ग्रामीणों ने इसका जमकर विरोध किया और विद्यालय के भवन निर्माण को रुकवा दिया. लोगों का कहना है कि इस निर्माण में न तो सीमेंट का पता है और न ही बालू का. बनने के बाद विद्यालय कभी भी टूट कर गिर सकता है.
ग्रामीणों ने विरोध करते हुए भवन निर्माण कार्य को रुकवा दिया भूकंप में कभी भी टूट सकता है भवन
करीब दर्जनों ग्रामीणों ने विद्यालय निर्माण कार्य को रोका और जमकर बबाल किया. हंगामे के बाद शिक्षा विभाग भी हरकत में आई. विद्यालय प्रशासन को ग्रामीणों के आधार पर कार्य करने के लिए कहा है. ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि विद्यालय की भवन को घटिया सामग्री से निर्माण कराया जा रहा है. आए दिन भूकंप के झटके आते हैं. ऐसी स्थिती में यह भवन टूटकर गिर सकता है.
सही निर्माण कराने का आदेश
हालांकि, स्कूल के सहायक शिक्षक ने बताया कि जेई के आदेशानुसार कार्य किया जा रहा है. वहीं जेई ने कहा कि हम सही निर्माण कराएंगे. उन्होंने स्कूल प्रशासन को सही निर्माण कराने का आदेश दिया.