बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: ग्रामीणों ने रेडियो पर सुनी मन की बात, कोरोना वायरस से लड़ने के लिये बताए गए उपाय

मधुबनी में ग्रामीणों ने रेडियो पर मन की बात सुनी. इस दौरान लोगों को कोरोना वायरस से लड़ने के लिये उपाय बताए गए.

madhubani
madhubani

By

Published : May 31, 2020, 4:23 PM IST

मधुबनी: जिले में रविवार को सभी बूथ स्तर पर किसानों को मन की बात सुनाया गया. सभी गांव और पंचायत में बूथ बनाया गया. उसी बूथ पर भाजपा के नेताओं की ओर से ग्रामीणों ने रेडियो पर मन की बात सुनी. जिसमें कोरोना वायरस से लड़ने के लिये कुछ उपाय बताए गए.

इस महामारी से लोगों को आत्म निर्भर बनने के लिये कहा गया. रेडियो पर 11 बजे से आधा घंटे तक कार्यक्रम रखा गया था. जो ग्रामीणों सहित किसानों को भी सुनाया गया.

महामारी से निपटने के लिये योग
जिले के बासोपट्टी प्रखंड अंतर्गत बीरपुर पंचायत के जासो गांव में ब्रहम बाबा के मंदिर पर दर्जनों लोग शामिल हुए. जहां लोगों ने पीएम मोदी की मन की बात को सुनी. पीएम ने कोरोना संक्रमण जैसी महामारी से निपटने के लिये लोगों को योग करने को कहा. जिससे कोरोना वायरस किसी भी आम आदमी को अटैक नहीं करेगा. इसके लिये खुद ही सुबह-सुबह योग कर अपने शरीर को स्वस्थ बनाने के लिये जागरूक किया गया. यहां सभी गांव में एक तालाब बनाकर पानी जमा किया जाना है.

मन की बात सुनते ग्रामीण

5 जून को वृक्षारोपण
इस दौरान 5 जून को वृक्षारोपण करने का आदेश भी जारी किया गया है. सभी को एक-एक वृक्ष लगाने को कहा गया है. इसके लिए पीएम ने सभी को संदेश दिया. हरियाली से देश के वातावरण पर अलग प्रभाव पड़ेगा.

मास्क और बिस्किट का वितरण
वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता और किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने जासो गांव के ग्रामीणों के बीच मास्क और बिस्किट का वितरण किया. साथ ही मन की बात कार्यक्रम से लोगों को जागरूक किया. वहीं जेडीयू के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण देव ठाकुर ने बताया कि मोदी जी भारत को 21वीं शताब्दी के बजाय 19वीं शताब्दी में लेकर जा रहे हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details