मधुबनीः जिले में इन दिनों अपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं. ताजा मामला हरलाखी थाना क्षेत्र के करुणा पंचायत का है जहां ग्रामीणों ने दो बाइक चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. चोर की पहचान बासोपट्टी थाना क्षेत्र के लठवा गांव निवासी मो. फिरोज व मो. मुबारक के रूप में की गई.
बाइक चोरी करके भाग रहे थे चोर, ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले - बासोपट्टी थाना क्षेत्र
बाइक की खोजबीन करते हुए ग्रामीण जब गम्हरिया गांव से वापस आ रहे थे, तो पता चला कि बेला टोला निवासी अमर यादव की बाइक भी चोरी हो गई है.
दो लोगों की बाइक हुई चोरी
मामले के बारे में बताया जा रहा है कि करुणा गांव निवासी धनिकलाल यादव और उनके परिवार वाले मंगलवार की रात खाना खाकर सो गए थे. सुबह उठकर उनलोगों ने देखा कि उनकी बाइक गायब है. बाइक की खोजबीन करते हुए वे लोग जब गम्हरिया गांव से वापस आ रहे थे, तो पता चला कि बेला टोला निवासी अमर यादव की बाइक भी चोरी हो गई है.
चोरों को भेजा गया जेल
धनिकलाल यादव ने बताया कि बाइक की खोजबीन कर वापस आते समय उनलोगों ने चोरों को बाइक ले जाते हुए देखा. इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों चोरों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने दोनों चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.