बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: कोरोना के खौफ से ग्रामीणों ने सील किया मोहल्ला, बैरिकेडिंग कर सड़कें की बंद - सड़क सील

मधुबनी के झंझारपुर के वार्ड संख्या 9 में ग्रामीणों ने कई सड़कों को सील कर दिया है. इनका कहना है कि लोगों के आवागमन से कोरोना का खतरा बढ़ रहा था.

villagers
villagers

By

Published : Apr 3, 2020, 11:52 PM IST

मधुबनी: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर लोगों ने नगर पंचायत झंझारपुर की कई सड़कों को बांस से बैरिकेडिंग कर बंद कर दिया है. यहां लॉकडाउन के बावजूद रिक्शा, ठेला, चार पहिया वाहन और बाइक आदि से आवागमन किया जा रहा था. इसके बाद गांव वालों ने इसपर पूर्ण रोक लगा दी.

गांव में कोरोना प्रवेश का खतरा
स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार मना करने के बाद भी लोग मान नहीं रहे थे, जिससे गांव में कोरोना के प्रवेश का खतरा था. सभी लोगों ने आपसी सहमति से फैसला लेते हुए वार्ड नंबर 9 के पुराने बाजार की सड़क को बंद कर दिया है.

मोहल्ले की सड़कें सील

ब्लीचिंग पाउडर से सफाई
बता दें कि जिला प्रशासन के आदेश पर मुख्य सड़क को पहले ही बैरिकेडिंग कर बंद कर दिया गया है. आवश्यक वाहनों को छोड़ कर सभी पर प्रशासन ने रोक लगा दी है. इसके बाद स्थानीय लोग खुद भी आगे आए. इसके साथ ही ग्रामीण साफ-सफाई का भी पूरा ध्यान रख रहे हैं. ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कर सफाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details