मधुबनी: जिले के अंधराठाढ़ी प्रखंड के कर्णपुर पंचायत के मुखिया राजाराम कामत राशन वितरण में अनियमितता को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर हैं. वे डीलर और आपूर्ति पदाधिकारी के खिलाफ 17 अप्रैल से अनशन कर रहे हैं. वहीं, इससे उनका स्वास्थ्य बिगड़ता जा रहा है.
मधुबनी: डीलरों की गड़बड़ी को लेकर मुखिया का अनिश्चितकालीन अनशन - मधुबनी में डीलरों की अनियमितता
मुखिया ने बताया कि बीपीएल कार्डधारकों को पहले से निर्धारित 2 रू किलो गेहूं और 3 रू किलो चावल देने में अनियमितता बरती जा रही है. डीलर अधिक पैसे ले रहे हैं.
मुखिया राजाराम कामत ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है. इस संकट की घड़ी में गरीबों को सहायता के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार ने 3 माह तक मुफ्त में राशन सामग्री देने की घोषणा की है. 5 किलोग्राम गेहूं, चावल और 1 किलो दाल देने का प्रावधान है, जो कि राशनकार्ड धारियों को जन वितरण प्रणाली के तरफ से मुहैया होगी. लेकिन प्रखंड के जन वितरण प्रणाली विक्रेता खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी के मिलीभगत से निर्धारित 5 किलो अनाज में आधा किलो कम राशन दिया जा रहा है.
'वितरण में अनियमितता बरती जा रही है'
मुखिया ने बताया कि बीपीएल कार्डधारकों को पहले से निर्धारित 2 रू किलो गेहूं और 3 रू. किलो चावल देने में अनियमितता बरती जा रही है. डीलर अधिक पैसे ले रहे हैं. वहीं, अंधराठाढ़ी प्रखंड के खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी जैनेद्र कुमार ने बताया कि सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार ही राशन वितरण किया जा रहा है.