बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनीः SP के निर्देश पर इंडो-नेपाल मार्ग पर चलाया जा रहा वाहन जांच अभियान

मधवापुर थाने की पुलिस इंडो-नेपाल अंतरराष्ट्रीय मार्ग वाहन जांच अभियान चला रही है. इस दौरान बाइक सवारों से जुर्माना भी वसूला गया. वहीं, कई लोगों को हिदायत देकर छोड़ दिया गया.

madhubani
madhubani

By

Published : Jun 28, 2020, 10:33 PM IST

मधुबनीःजिले के इंडो-नेपाल अंतरराष्ट्रीय मार्ग पर पुलिस की चौकसी बढ़ गई है. पुलिस इस सड़क पर आने-जाने वाले वाहनों पर पैनी नजर रख रही है. एसपी डॉ. सत्य प्रकाश के निर्देश के बाद यहां वाहनों की चेकिंग की जा रही है.

लगातार हो रही वाहनों की जांच
बेनीपट्टी अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत मधवापुर थाने की पुलिस विशेष अभियान चलाकर वाहनों की जांच की. इस दौरान कई बाइक सवारों से जुर्माना भी वसूला गया. जबकी कई लोगों को हिदायत देकर छोड़ दिया गया. पुलिस ने बताया कि अपराध नियंत्रण के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है. जोकि आगे भी जारी रहेगा. वहीं, लगातार हो रहे वाहनों की जांच से बाइक सवारों के बीच हड़कंप है.

घटना को अंजाम देकर नेपाल भाग जाते हैं अपराधी
बता दें कि जिले में लगातार बढ़ते अपराध को देखते हुए एसपी ने यह अभियान चलाया है. जानकारी के अनुसार कई अपराधी वारदात को अंजाम लेकर नेपाल भाग जाते हैं. जिससे पुलिस उन्हें पकड़ नहीं पाती है. कुछ दिन बाद नेपाल से लौटकर फिर आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details