बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनीः बाढ़ प्रभावित इलाकों में मुश्किलें नहीं हो रहीं हैं कम, अब सब्जियों के बढ़े दाम

खेतों में जो भी सब्जियां थीं वो बाढ़ के पानी में बह गईं. उसके बाद लंबे समय तक बाढ़ का पानी जमा होने से खेतों में लगी सब्जियां गल गईं. जिससे मांग के अनुपात में सब्जियां बाजार में उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं. लिहाजा, मंडी में सब्जियों के दाम में बेतहाशा बढ़ोतरी हो गई है.

सब्जियां हुई मंहगी

By

Published : Aug 8, 2019, 5:40 PM IST

मधुबनीः जिले में आई भीषण बाढ़ का असर अब सब्जियों की कीमत पर देखने को मिल रहा है. बाजार में कोई भी सब्जी 60 रुपये प्रति किलो से कम नहीं है. इससे खरीददार तो परेशान हैं ही, सब्जी विक्रेताओं के धंधे पर भी असर पड़ा है.

बाढ़ के बाद बढ़े सब्जियों के दाम

सब्जियों के उत्पादन में कमी
दरअसल, खेतों में जो भी सब्जियां थीं वो बाढ़ के पानी में बह गईं. उसके बाद लंबे समय तक बाढ़ का पानी जमे होने से सब्जियां गल गईं. जिससे मांग के अनुपात में सब्जियां बाजार में उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं. लिहाजा, मंडियों में सब्जियां महंगी बिक रही हैं.

सब्जी मंडी

दाम बढ़ने से धंधा हुआ मंदा
सब्जी विक्रेता राम रूप मंडल बताते हैं कि सब्जियों के दाम बढ़ने से बिक्री में कमी आई है. जो लोग पहले एक किलो खरीदते थे वो अभी 250 ग्राम ही लेते हैं. कई बार सब्जियों के बढ़े हुए भाव बताने पर ग्राहक झल्ला भी जाते हैं. वहीं, खरीददारों ने बताया कि रोजमर्रा की जरूरतों की चीजें इतनी महंगी बिकेगी तो बाढ़ पीड़ितों की जिंदगी कैसे पटरी पर लौटेगी.

सब्जियों के भाव

नाम दाम प्रति किलो
शिमला मिर्च ₹200
हरी मिर्च ₹100
करेला ₹50
भिंडी ₹40
परवल ₹60
टमाटर ₹80

ABOUT THE AUTHOR

...view details