बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पौधारोपण के साथ वन महोत्सव का आगाज, एसपी ने की पेड़ लगाने की अपील

रामकृष्ण महाविद्यालय के सभागार में वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन आपदा मंत्री लक्ष्मेश्वर राय, डीएम, विधायक एवं वरीय अधिकारियों ने दीप जलाकर संयुक्त रूप से किया. सभी लोगों ने पौधारोपण के प्रति प्रेरित और जागरूक करते हुए पौधे लगाने का आह्वान किया.

वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन

By

Published : Aug 6, 2019, 7:41 AM IST


मधुबनी: वन विभाग की ओर से वन महोत्सव का आगाज हुआ है. जिले के रामकृष्ण महाविद्यालय के सभागार में वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ है. जिसमें अधिकारियों ने लोगों को पौधारोपण के प्रति जागरूक करते हुए पौधे लगाने की अपील की.

हरियाली योजना से वन क्षेत्र का आकार बढे़गा- डीएम

कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएम शिर्षत कपिल अशोक ने किया. उन्होंने कहा कि सभी लोग पौधे लगाए. पौधरोपण के साथ उसकी वृद्धि के लिए निरंतर कार्य करते रहे, जिससे जिले में हरियाली योजना से वन क्षेत्र का आकार बढ़ेगा और वातावरण भी शुद्ध होगा.

वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन

लोगों से वृक्ष लगाने को लेकर की अपील-एसपी

पुलिस अधीक्षक डॉ. सत्य प्रकाश ने कहा कि वन लगाने की प्रति जागरूक रहने के साथ जिले के सभी गांव में पौधे लगाने का संकल्प दिलाया और अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की. वहीं विधायक समीर महासेठ ने वन महोत्सव और वातावरण के लिए वृक्ष की जरूरत पर जोर दिया.

इस कार्यक्रम में विधायक समीर महासेठ, विधायक रामप्रीत पासवान, विधायक फैयाज अहमद, विधान पार्षद सुमन महासेठ सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details