मधुबनी:'समझो समझाओ, देश बचाओ' कार्यक्रम के तहत गुरुवार देर शाम रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा मधुबनी पहुंचे. टाउन क्लब मैदान में संबोधन के दौरान कुशवाहा ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. इसके अलावा उन्होंने बताया कि शिक्षा और रोजगार सुधार को लेकर उनकी पार्टी आगामी 24 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाएगी.
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून देश के गरीबों, अल्पसंख्यकों और दलितों के साथ अत्याचार का कानून है. इसके जरिए उनकी हक मारी की जा रही है. कुशवाहा ने ये भी कहा कि सरकार जनता को गुमराह कर रही है. देश के वास्तविक मुद्दों से भटका रही है.