बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'समझो-समझाओ, देश बचाओ' यात्रा के तहत मधुबनी पहुंचे कुशवाहा, बोले- दोहरी नीति रखते हैं नीतीश कुमार - upendra kushwaha visits madhubani

रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून देश के गरीबों, अल्पसंख्यकों और दलितों के साथ अत्याचार का कानून है. इसके जरिए उनकी हक मारी की जा रही है.

उपेंद्र कुशवाहा
उपेंद्र कुशवाहा

By

Published : Jan 10, 2020, 7:50 AM IST

मधुबनी:'समझो समझाओ, देश बचाओ' कार्यक्रम के तहत गुरुवार देर शाम रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा मधुबनी पहुंचे. टाउन क्लब मैदान में संबोधन के दौरान कुशवाहा ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. इसके अलावा उन्होंने बताया कि शिक्षा और रोजगार सुधार को लेकर उनकी पार्टी आगामी 24 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाएगी.

समझो-समझाओ, देश बचाओ यात्रा पर कुशवाहा

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून देश के गरीबों, अल्पसंख्यकों और दलितों के साथ अत्याचार का कानून है. इसके जरिए उनकी हक मारी की जा रही है. कुशवाहा ने ये भी कहा कि सरकार जनता को गुमराह कर रही है. देश के वास्तविक मुद्दों से भटका रही है.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: हत्या और दहेज हत्या में दूसरे, अपहरण और महिला अपराध में देश में तीसरे स्थान पर बिहार

नीतीश पर भी साधा निशाना
मौके पर रालोसपा प्रमुख ने कहा कि नीतीश कुमार राज्यसभा में नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन करते हैं, कानून को पास करवाते हैं. फिर बिहार में एनआरसी लागू नहीं होने की बात करते हैं. ये उनकी दोहरी नीति है, जिसे जनता समझ रही है. वहीं, बीजेपी की जागरुकता यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कुशवाहा ने कहा कि बीजेपी वाले आएंगे और गुमराह करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details