बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Amit Shah Bihar Visit: झंझारपुर दौरे पर गृह मंत्री, जनसभा को करेंगे संबोधित.. सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार दौरे पर हैं. वह मधुबनी जिले के झंझारपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं में उनकी रैली को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. वहीं, उनके कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 16, 2023, 12:47 PM IST

Updated : Sep 16, 2023, 1:53 PM IST

झंझारपुर में अमित शाह की रैली

मधुबनी: थोड़ी देर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाहझंझारपुर दौरै पर आ रहे हैं. ललित कर्पूरी स्टेडियम झंझारपुर में आयोजित उनके कार्यक्रम को लेकर जबरदस्त तैयारी की गई है. कार्यक्रम स्थल तक लोगों का आना जारी है. दूर-दूर से लोग शाह को सुनने आ रहे हैं. आम लोगों के लिए अलग गेट बनाया गया है, जबकि अतिथि के लिए अलग-अलग गेट बनाया गया है.

ये भी पढ़ें: Amit Shah Bihar Visit: 'दरभंगा एम्स को लेकर झूठी घोषणा के लिए गृह मंत्री को माफी मांगनी चाहिए', RJD का बड़ा बयान

अमित शाह की रैली के लिए सुरक्षा बंदोबस्त:सुरक्षा की दृष्टिकोण से भारी सुरक्षा बल की तैनाती की गई है. उनकी सभा में सुरक्षा के लिए बिहार पुलिस, आईआरबी पुलिस और सीआरपीएफ जवानों की तैनाती की गई है. बीजेपी का दावा है कि 10 लाख से ज्यादा लोगों गृहमंत्री की सभा में शामिल होंगे.

झंझारपुर में अमित शाह की रैली:दरअसल, बिहार के मधुबनी जिले के झंझारपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली होनी है. शहर के ललित कर्पूरी स्टेडियम में जनसभा तय है. लोकसभा प्रवास योजना के अंतर्गत अमित शाह लोगों को संबोधित करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी समेत प्रदेश स्तर के तमाम बड़े नेता मंच पर मौजूद रहेंगे. इस कार्यक्रम को लोकसभा चुनाव की तैयारियों से भी जोड़कर देखा जा रहा है.

जोगबनी में भी अमित शाह का दौरा:झंझारपुर के अलावे अमित शाह का जोगबनी में भी कार्यक्रम है. जहां इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट पर आयोजित कार्यक्रम में गृह मंत्री शामिल होंगे. जोगबनी इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट के पास सुरक्षा बलों और अधिकारियों के लिए हाल ही में निर्मित आवासीय कॉलोनी का गृह मंत्री उद्घाटन भी करेंगे. इसके अलावा गृह मंत्री बथनाहा में नवनिर्मित सशस्त्र सीमा बल की 52वीं बटालियन के कार्यालय का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन भी करेंगे. भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद हो, इसके लिए इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट बनाए गए हैं. चेक पोस्ट पर एक ही छत के नीचे सरकार ने तमाम विभागों के लिए एकीकृत व्यवस्था किए हैं. वाणिज्य व्यापार के अलावा नारकोटिक्स और संदिग्ध व्यक्तियों के जांच की व्यवस्था की गई है. बड़ी संख्या में अधिकारियों की पदस्थापना है. अधिकारियों की सहूलियत के लिए करीब में आवासीय परिसर का निर्माण कराया गया है.

अमित शाह के बिहार दौरे का सियासी संदेश?: माना जाता है कि नीतीश कुमार के एनडीए से अलग होने के बाद से 2019 के चुनावी नतीजे को 2024 में दोहराना बीजेपी के लिए आसान नहीं है, इसलिए अमित शाह से लेकर जेपी नड्डा तक तमाम नेताओं ने लगातार बिहार पर अपना फोकस बढ़ा दिया है. आज मिथिलांचल में झंझारपुर और सीमांचल में जोगबनी को साधकर गृहमंत्री आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बड़ा संदेश देने की कोशिश करेंगे. हालांकि इससे पहले उन्होंने पूर्णिया का भी दौरा किया था. आज ही शाह दिल्ली लौट जाएंगे.

Last Updated : Sep 16, 2023, 1:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details