मधुबनी:बिहार के मधुबनी में सड़क हादसा(Road Accident in Madhubani) हुआ है, जिसमें दो व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है. तेज रफ्तार से आ रही दो बाइक की आमने सामने की टक्कर हो गई है. घटना जयनगर थाना क्षेत्र के NH 227 के कमलाबारी पेट्रोल पंप के पास की है. टक्कर में दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हैं, जिनका अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है.
पढ़ें-छपरा में दो बाइक की आमने सामने की टक्कर, दो युवकों की दर्दनाक मौत
दो की मौके पर हुई मौत:जयनगर थाना क्षेत्र के NH 227 पर कमलाबारी पेट्रोल पंप के पास की है. जहां तेज रफ्तार से जा रही दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में दो व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है. दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी है. घटना की सूचना मिलते ही जयनगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम लिए भेज दिया है. घायलों को अनुमंडल अस्पताल जयनगर में भर्ती कराया गया है. जहां से गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया है.
ट्रेन पकड़ने जा रहे थे यात्री:जानकारी के मुताबिक अपाचे बाइक लदनिया से जयनगर तेज गति से पलसर लेकर आ रहा था. वही एक स्कूटी से 3 व्यक्ति सवार होकर सिमरिया जाने के लिए ट्रेन पकड़ने जा रहे थे. दोनों बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो चुका है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अपाचे और स्कूटी की सीधी टक्कर हुई है जिसमें दो व्यक्ति की मौत हुई है और दो व्यक्ति घायल हैं.
पढ़ें-मधुबनी में तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर