मधुबनी: बिहार के मधुबनी में सड़क दुर्घटना (Road Accident in Madhubani) का शिकार हुए दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई है. तेज रफ्तार से जा रही बाइक NH105 के पास अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई, जिसमें बाइक सवार दोनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना कलुआही थाना क्षेत्र के बरदेपूर गांव की है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पढ़ें-मधुबनी में पुल की रेलिंग तोड़कर नहर में गिरी कार, तीन की मौत
नेपाल का था एक युवक: मृतक युवकों की पहचान मुरेठ निवासी मो न्दाफ के 20 वर्षीय पुत्र अमन और नेपाल जानकपुर के 23 वर्षीय अली हसन के रूप मे हुई हैं. अली हसन जनकपुर मे दुकान चलाता था. वह अपने दुकान का सामान खरीदने के लिए जयनगर आया हुआ था. रात में वह अपने रिश्तेदार के घर रुका था. वहीं जयनगर जाने के दौरान यह हादसा हुआ है.