बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी में दीवार से टकराई तेज रफ्तार बाइक, दो युवकों की मौके पर ही मौत - मधुबनी में तेज रफ्तार का कहर

मधुबनी में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. कलुआही थाना क्षेत्र के बरदेपूर गांव के पास NH105 पर दो बाइक सवार अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गए. जिसमें दोनों युवक की मौके पर ही मौत (Youth Died in Road Accident in Madhubani) हो गई. आगे पढ़ें पूरी खबर...

मधुबनी में सड़क दुर्घटना
मधुबनी में सड़क दुर्घटना

By

Published : Dec 11, 2022, 7:11 AM IST

मधुबनी: बिहार के मधुबनी में सड़क दुर्घटना (Road Accident in Madhubani) का शिकार हुए दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई है. तेज रफ्तार से जा रही बाइक NH105 के पास अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई, जिसमें बाइक सवार दोनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना कलुआही थाना क्षेत्र के बरदेपूर गांव की है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पढ़ें-मधुबनी में पुल की रेलिंग तोड़कर नहर में गिरी कार, तीन की मौत

नेपाल का था एक युवक: मृतक युवकों की पहचान मुरेठ निवासी मो न्दाफ के 20 वर्षीय पुत्र अमन और नेपाल जानकपुर के 23 वर्षीय अली हसन के रूप मे हुई हैं. अली हसन जनकपुर मे दुकान चलाता था. वह अपने दुकान का सामान खरीदने के लिए जयनगर आया हुआ था. रात में वह अपने रिश्तेदार के घर रुका था. वहीं जयनगर जाने के दौरान यह हादसा हुआ है.

तेज रफ्तार ने ली दोनों की जान: सड़क दुर्घटना के पीछे की वजह बाइक की रफ्तार बताई जा रही है. मामले में कलुआही थानाधयक्ष मृत्यंजय कुमार ने बताया कि बाइक सवार दो युवक की मौत हुई है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाद से परिजनों में का रो-रो कर बुरा हाल है.

"बाइक सवार दो युवक की मौत हुई है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है."-मृत्यंजय कुमार, थानाधयक्ष कलुआही

पढ़ें-मधुबनी में दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर, दो की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details