मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले की भुतही बलान नदी में डूबने से दो चचेरी बहनों की मौत हो गई. घटना घोघरदीहा थाना क्षेत्र के बथनाहा पंचायत के वार्ड नंबर 8 की है. बताया जाता है कि दोनों बहन नहाने के लिए नदी पर गयी थी. इस दौरान पैर फिसल जाने के कारण वे गहरे पानी में चली गई. ग्रामीणों ने बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन नहीं बचा पाया. पानी से निकालने के बाद दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इघोघरदीहा ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ेंः Dead Body Recovered In Madhubani: पोखर से युवक का शव बरामद, तीन दिनों से था लापता
गांव में पसरा सन्नाटाः मृतक की पहचान बथनाहा पंचायत के वार्ड 8 के इस्लामपुर गांव के शुभराती के 13 वर्षीय पुत्री शबनम खातून एवं मोहम्मद सद्दाम की 10 वर्षीय रहती खातून के रूप में हुई है. दोनों ही बच्चियों के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. लोगों ने समझाने का प्रयास किया लेकिन, वे तैयार नहीं हुए. शव लेकर वापस लौट आए. घटना के सूचना मिलते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो चुका था. गांव में सन्नाटा पसरा हुआ था.
पोस्टमार्टम कराने से इंकारः नदी में डूबने से दो बच्चियों की मौत की सूचना पर घोघरदीहा प्रखंड की सीओ पूनम मिश्रा दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची. परिजनों को हर संभव सहायता राशि प्रदान करने का आश्वासन दिया. उनसे कहा गया कि इसके शव का पोस्टमार्टम कराना जरूरी है, लेकिन परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से साफ मना कर दिया. पंचायत के मुखिया ने भी काफी समझाने का प्रयास किया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं होने से सरकारी सहायता प्राप्त नहीं हो सकेगी.