बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनीः दो बहनों की तालाब में डूबकर मौत, पूरे गांव में पसरा मातम - lock down

ग्रामीणों ने एक बहन का शव तालाब से निकाला जबकि दूसरे को अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गयी. दोनों की उम्र 14 और 15 वर्ष है.

madhubani
रोते हुए परिजन

By

Published : Apr 23, 2020, 9:57 PM IST

Updated : May 25, 2020, 4:27 PM IST

मधुबनीःजिले के खिरहर थाना अंतर्गत हिसार गांव मे दो नाबालिक बहनों की डूब कर मौत हो गई. दोनों बच्चियां गांव से दूर मिट्टी खोदने के लिए तालाब के किनारे गई हुई थी. इसी क्रम में दोनों तालाब में नहाने लगी. गहरे पानी में चले जाने के कारण दोनों की डूबकर मौत हो गई. दोनों का शव बरामद कर लिया गया है.

घटनास्थल पर पहुंची स्थानीय पुलिस

ग्रामीणों की सहयोग से तालाब से दोनों बहनों का शव बाहर निकाला गया. एक शव तालाब से बाहर निकाला गया, जबकि दूसरी लड़की की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम हो गई. दोनों लड़कियों की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा है. ग्रामीणों ने बताया कि दोनों बच्चियां तालाब में नहाने गई थी. नहाने के दौरान डूब गई, एक को बचाने की पूरी कोशिश की गई लेकिन दूसरे की मौत अस्पताल जाने ले जाने के दौरान मौत हो गई.

रोते बिलखते परिजन

14 और 15 वर्ष की हैं दोनों बहनें
तालाब में नहाने गई दोनों लड़कियां की डूब कर हो गई. दोनों की उम्र 14 और 15 वर्ष है. दोनों बहनों की मौत से गांव मे कोहराम मच गया. वहीं, परिजनों में मातम छा गया. बता दें कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लॉक डाउन किया गया है. सरकार की तरफ से इस दौरान घर में ही रहने की सलाह दी गई है. बावजूद इसके लोग इसका उल्लंघन कर रहे हैं.

Last Updated : May 25, 2020, 4:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details