मधुबनीःमोहर्रम के अवसर पर करतब दिखाते समय दो गुटों के बीच झड़प हो गयी. बताया जाता हैलदनियां थाना क्षेत्र के मिर्जापुर पंचायत के जटयानी गांव के लोगों ने कथित रूप से ब्रह्मोतरा गांव के लोगों पर पथराव किया. जिसमें दो पुलिसकर्मी सहित दर्जनों लोग घायल हो गए. प्रशासन की सूझबूझ से तत्काल मामले को नियंत्रण में कर लिया गया.
इसे भी पढ़ेंः Muharram 2023: गया में ताजिया जुलूस के दौरान दो पक्षों में झड़प, दारोगा घायल, स्थिति नियंत्रण में
शांति बरतने की अपीलः घटना बाबूबरही थाना क्षेत्र के छौरही पंचायत के ब्रह्मोतरा गांव की है. मामले को लेकर दोनों थाने की पुलिस प्रशासन और ग्रामीणों के बीच बैठक हुई. बैठक में एक कमेटी का गठन किया गया. कमेटी के सदस्यों को पूर्ण रूप से जिम्मेदारी दी गयी है कि आने वाले समय में इस तरह की घटना की पुनरावृति ना हो, इसका ध्यान रखा जाए. जो भी जरूरी होगा पुलिस प्रशासन के लोग सहयोग करेंगे. लोगों से शांति बरतने की अपील की गयी. अफवाहों से बचने को कहा गया.
"घटना में शामिल लोगों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है. पुलिस ने मामले को तुरंत नियंत्रण में कर लिया. अभी स्थिति नियंत्रण में है."- चंद्रमणि, बाबूबरही थानाध्यक्ष
एक ही समुदाय के दो गुट भिड़ेः इधर थाना क्षेत्र के सर्रा पंचायत स्थित सर्रा गांव में मोहर्रम के दौरान अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र के गिदरगंज गांव के कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा सर्रा ग्राम वासियों पर हमला कर दिया गया. एक ही समुदाय के दो गुट आपस में भिड़ गए. फिलहाल दोनों जगहों पर पुलिस कैंप कर रही है. माहौल शांतिपूर्ण है. बता दें कि जिला प्रशासन लगातार लोगों से शांति पूर्ण माहौल में मोहर्रम पर्व मनाने की अपील कर रही है. जिला प्रशासन के द्वारा काफी सख्ती बरती गई थी.