बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी के उपकारा में मिले तीन कैदी समेत दो पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

मधुबनी जिले के उपकारा झंझारपुर के तीन कैदी एवं दो सिपाही कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उपकारा के जेलर अमर ने बताया कि पॉजिटिव बंदियों को जेल के अंदर ही आइसोलेशन में रखा गया है.

etv bharat
मधुबनी के उपकारा में मिले तीन कैदी समेत दो पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव.

By

Published : Jul 31, 2020, 3:24 PM IST

मधुबनी:कोरोना संक्रमण मंडल कारा के बाद अब उपकारा झंझारपुर को अपनी चपेट में ले लिया है. उपकारा झंझारपुर के तीन कैदी एवं दो सिपाही रैपिड किट जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं. बेनीपट्टी उपकारा से 32 कैदियों को झंझारपुर उपकारा भेजा गया. उपकारा झंझारपुर के डॉक्टर अमित कुमार ने 32 बंदियों के स्क्रीनिंग टेस्ट में 2 बंदियों को कोरोना जांच के लिए रेफर किया गया.

2 सिपाही भी पाए गए पॉजिटिव
अनुमंडलीय अस्पताल में टेस्ट के दौरान दो बंदी पॉजिटिव पाए गए हैं. उपकारा अस्पताल तक लाने वाले 2 सिपाही भी जांच में पॉजिटिव पाए गए. उपकारा के जेलर अमर सत्यम ने बताया पॉजिटिव बंदियों को जेल के अंदर आइसोलेशन में रखा गया है, जबकि 2 सिपाही पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्हें भी आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया है.

32 बंदियों को 14 दिन आइसोलेशन में रहने की दी गई थी सलाह
दरअसल बेनीपट्टी उपकारा से 32 बंदियों को 14 दिन आइसोलेशन में रहने के बाद आज उपकारा झंझारपुर का भेजा गया था, जिसमें 2 की संदिग्ध स्थिति देखते हुए जांच करवाया गया, जो पॉजिटिव पाए गए. पांच और कैदियों की जांच हुई जिसमें एक बंदी और पॉजिटिव पाया गया कुल मिलाकर जेल में 3 कैदी पॉजिटिव पाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details