मधुबनीः जिले में तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो पलट गयी. जिसमें दो व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना कलुआही थाना क्षेत्र के हरिपुर गौरीदास टोल गांव में मुर्गी फार्म के पास की है. मृतको की पहचान जयनगर शहर के निवासी के रूप में की गयी है.
मधुबनीः तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो पलटी, 2 की मौत
कलुआही थाना क्षेत्र के हरिपुर गौरीदास टोल गांव में मुर्गी फार्म के पास एक तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गयी. जिसमें सवार एक बैंककर्मी व शिक्षक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है
तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पलटी
बताया जा रहा है कि कलुआही थाना क्षेत्र के हरिपुर गौरीदास टोल गांव में मुर्गी फार्म के पास एक तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गयी. जिसमें सवार एक बैंककर्मी व शिक्षक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
दो लोगों की मौत
वहीं मृतकों की पहचान जयनगर शहर के राजपूतानी मोहल्ला के प्रज्ज्वलित कुमार सिंह व प्रदीप कुमार सिंह के रूप में की गई है. घटना की सूना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.